17 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में रविवार को आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला भारत की बल्लेबाजी बनाम पाकिस्तान की गेंदबाजी का होगा।
अगर भारत को फाइनल महामुकाबले में जीत हासिल करनी है तो टीम इंडिया के टॉप 3 बल्लेबाजों को अपना शानदार प्रदर्शन दिखाना होगा जो इस मुकाबले से पहले वो करते हुए आए हैं। टीम इंडिया के टॉप 3 बल्लेबाजों ने मिलाकर अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में 874 रन बनाए। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
जिसमें शिखर धवन ने 317, रोहित शर्मा ने 304 और विराट कोहली ने 253 रन बनाए हैं। यह चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में टॉप 3 बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर है इंग्लैंड क्रिकेट टीम हैं, जिसके टॉप 3 खिलाड़ियों ने 483 रन बनाए हैं।