भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा बेशक रिटायरमेंट ले चुके हैं लेकिन इसके बावजूद वो आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। वसीम जाफर और वीरेंद्र सहवाग की ही तरह मिश्रा भी ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं और बेबाकी के साथ अपनी राय रखते हैं। इस दौरान कई बार फैंस भी अलग-अलग ट्वीट करके उनसे सवाल करते रहते हैं। इसी कड़ी में एक फैन ने मिश्रा से एक ऐसी डिमांड कर दी जिसे देखकर सोशल मीडिया पर फैंस हैरान रह गए।
दरअसल, हुआ ये कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के पहले सेमीफाइनल में सुरेश रैना ने एक शानदार कैच पकड़ा जिसे देखकर फैंस को रैना के पुराने दिनों की याद आ गई। रैना का ये कैच देखकर मिश्रा भी हैरान थे और उन्होंने रैना के कैच का वीडियो शेयर करते हुए उनकी तारीफ में एक ट्वीट कर दिया। इसके बाद मिश्रा के इसी ट्वीट पर एक फैन ने उनसे सरेआम 300 रु गूगल पे करने के लिए कह दिया। इस फैन ने लिखा, 'सर 300 रु गूगल पे कर दो गर्लफ्रेंड को घुमाने लेकर जाना है।'
Sir 300 rs gpay karodo gf ko ghumne leke Jana h
— MSDIAN adi (@AdityaK61351639) September 29, 2022
किसी ने भी नहीं सोचा था कि मिश्रा इस फैन के इस ट्वीट पर जवाब भी देंगे लेकिन मिश्रा ने बड़ा दिल दिखाते हुए इस फैन की गुजारिश को पूरा कर दिया। अमित मिश्रा ने इस फैन को 500 रुपये गूगल पे किए और इसका स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर पर शेयर कर दिया। उनके इस स्क्रीनशॉट के वायरल होते ही मिश्रा सोशल मीडिया पर छा गए और हर कोई उनकी दरियादिली की तारीफ करने लगा।
Done, all the best for your date. https://t.co/KuH7afgnF8 pic.twitter.com/nkwZM4FM2u
— Amit Mishra (@MishiAmit) September 29, 2022