भारतीय क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका से भिड़ने के लिए तैयार है। दो मैचों की सीरीज का पहला मैच आज यानि 26 दिसंबर के दिन सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। इस मैच में केएल राहुल ही विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे जिसका मतलब ये है कि केएस भरत को बेंच पर बैठना होगा लेकिन पार्थिव पटेल का मानना है कि एक एक्सपर्ट विकेटकीपर को ही टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए विकेटकीपिंग करनी चाहिए।
पार्थिव ने केएल राहुल को विकेटकीपर की भूमिका दिए जाने के बाद एक ट्वीट करके ये बात कही लेकिन उन्हें अपनी राय देना भारी पड़ गया क्योंकि एक फैन ने उन्हें ट्रोल करने के लिए उनके पुराने ड्रॉप कैच के स्क्रीनशॉट शेयर कर डाले जिसके बाद पार्थिव ने भी इस यूजर के सवाल का मज़ेदा जवाब देते हुए खुद को ही ट्रोल कर दिया।
पहले पार्थिव पटेल ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारत का टेस्ट मैच विकेटकीपर ऐसा होना चाहिए जिसने रणजी ट्रॉफी या फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार विकेटकीपिंग की हो।'
india’s test match wicketkeeper should be someone who is keeping regularly in ranji trophy or first class cricket….#imho #INDvSA #IndianCricket
— parthiv patel (@parthiv9) December 24, 2023