महिला टी-20: भारत ने साउथ अफ्रीका को 11 रन से हराया,इसे मिला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
सूरत, 25 सितम्बर | भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को यहां खेले गए पहले टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका को 11 रनों से हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने पहले
4 ओवरों में सिर्फ 8 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए भारत की दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
साउथ अफ्रीका के लिए मिगनोन डु प्रीज ने 43 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 59 रन की पारी खेली। लेकिन उनकी यह पारी भी टीम को जीत नहीं दिला पाई। उनके अलावा लिजेले ली ने 16 और लौरा वोल्वार्डट ने 14 रन बनाए।
Trending
भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने तीन और शिखा पांडे, पूनम यादव तथा राधा यादव ने दो-दो, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक विकेट हासिल किया। दीप्ति को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
इससे पहले, भारत ने कप्तान हरमनप्रीत कौर की 43 रन की उपयोगी पारी की मदद से आठ विकेट पर 130 रन का स्कोर बनाया।
हरमनप्रीत ने 34 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए। उनके अलावा स्मृति मंधाना ने 21, दीप्ति शर्मा ने 16 और वेदा कृष्णामूर्ति ने 10, जबकि तानिया भट्ट ने नाबाद 11 रनों की पारी खेली।
साउथ अफ्रीका की ओर से शबनीम इस्माइल ने तीन और नदिने डी क्लेर्क ने दो जबकि तुनी सेखुखुने और नोंदुमिसो शेनगेस ने एक-एक विकेट लिए।
Win Big, Make Your Cricket Prediction Now