भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन चायकाल तक 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम पहली पारी में अभी भी 423 रन पीछे है। दूसरे सत्र के अंत पर यशस्वी जायसवाल 23 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए केएल राहुल ने 24 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 3 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए दोनों विकेट कमिंस ने लिए।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 474 रनों पर ऑलआउट हुई। दूसरे दिन मेजबान टीम 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन से आगे खेलने उतरी थी और दूसरे दिन कुल स्कोर में 163 रन जोड़े।
ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ ने 197 गेंदों में 13 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 140 रन की पारी खेली। इसके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 145 गेंदों में 72 रन. सैम कोनस्टास ने 65 गेंदों में 60 रन और उस्मान ख्वाजा ने 121 गेंदों में 57 रन की पारी खेली।
वहीं निचले क्रम में कप्तान पैट कमिंस ने 63 गेंदों में ताबड़तोड़ 49 रन बनाए।
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट, रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट, आकाशदीप ने 2 विकेट औऱ वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट हासिल किया।