IND vs NZ: ईश सोढ़ी और टिम सेफर्ट भारत के खिलाफ पांचवें T20I में रच सकते हैं इतिहास, खास रिकॉर्ड बना (Image Source: AFP)
India vs New Zealand 5th T20I: न्यूजीलैंड के दिग्गज स्पिनर ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) के पास शनिवार (31 जनवरी) को भारत के खिलाफ तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में होने वाले पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
सोढ़ी ने अभी तक 136 टी-20 इंटनरेशनल मैच की 130 पारियों में 162 विकेट लिए हैं। अगर वह इस मैच में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे और न्यूजीलैंड के लिए भी इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
उनके पास न्यूजीलैंड के ही टिम साउदी को पछाड़ने का मौका होगा, जिनके नाम 126 मैच की 123 पारियों में 164 विकेट दर्ज हैं। इस लिस्ट में अफगानिस्तान के राशिद खान पहले नंबर पर हैं