भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बने हुए हैं। कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से तलाक के बाद से ही चहल की निजी जिंदगी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही में उनके RJ महवश के साथ रिलेशनशिप की अफवाहें फैली थीं, लेकिन जैसे ही दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफ़ॉलो किया, फैंस ने इस रिश्ते के टूटने की अटकलें लगानी शुरू कर दीं।
इन चर्चाओं के बीच चहल को मुंबई के एक रेस्टोरेंट से बिग बॉस 13 फेम शेफाली बग्गा के साथ देखा गया। इससे सोशल मीडिया पर नई डेटिंग की खबरों ने जोर पकड़ लिया और चहल एक बार फिर लाइमलाइट में आ गए। हालांकि, सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले ने एक मजेदार मोड़ तब ले लिया जब ग्राफिक डिजाइनर विजय कुमार बारिया ने ‘किस किसको प्यार करूं 3’ के AI-जनरेटेड पोस्टर शेयर किए।
इन पोस्टर्स में चहल को धनश्री वर्मा, RJ महवश और शेफाली बग्गा के साथ दिखाया गया है, जिससे एक फनी लव ट्रायंगल का कॉन्सेप्ट तैयार हुआ। देखते ही देखते ये पोस्टर वायरल हो गए और चहल भी खुद को इस पोस्ट पर रिएक्ट करने से नहीं रोक पाए। वायरल पोस्टर्स पर चहल ने मज़ाकिया अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी और लिखा, “2–3 रह गई हैं एडमिन, अगली बार बेहतर रिसर्च करना।”
Yuzvendra Chahal finally reacts to the VIRAL AI poster linking him with Dhanashree, RJ Mahvash and Shefali Bagga
— Random Update (@xupdateshub) January 31, 2026
The AI-generated image went viral across social media, triggering speculation and gossip.
Chahal shut it down with humour, saying “2-3 aur reh gayi”, making it… pic.twitter.com/JWUmH2xseZ