भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज़ तिलक वर्मा अब एक बार फिर पूरी ताकत के साथ मैदान पर लौटने के लिए तैयार हैं। 23 वर्षीय बाएं हाथ का बल्लेबाज़ भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी-20I सीरीज से बाहर है लेकिन उन्होंने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। शुक्रवार (30 जनवरी) को तिलक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो नेट्स में बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी करते दिखाई दे रहे हैं।
इस वीडियो में तिलक मयंक यादव जैसे तेज़ गेंदबाज़ों के खिलाफ आगे बढ़कर आक्रामक शॉट लगाते नजर आ रहे हैं, जो इस बात का संकेत है कि वो अपनी पुरानी लय में लौट रहे हैं। तिलक ने 2025 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ यादगार अर्धशतक लगाकर पहले ही ये साबित कर दिया था कि दबाव की स्थिति में भी वो टीम के लिए मैच विनर बन सकते हैं।
टी-20 फॉर्मेट में तिलक लंबे समय से नंबर 3 पर खेल रहे हैं और उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है। उनकी गैरमौजूदगी के दौरान ईशान किशन को नंबर 3 पर मौका मिला और उन्होंने भी अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसे में ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि तिलक की पूरी फिटनेस के बाद टीम मैनेजमेंट दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में कैसे शामिल करता है। दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं और तेज स्ट्राइक रेट के लिए जाने जाते हैं, इसलिए कॉम्बिनेशन चुनने में टीम को थोड़ा मुश्किल फैसला लेना पड़ सकता है।
Mayank Yadav Bowling against talik Verma in Match Simulation at CoE. pic.twitter.com/MzkPoSl39y
— (@I_am_Harshit_17) January 30, 2026