पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने साल 2022 की अपनी बेस्ट टी-20 इंटरनेशनल इलेवन चुनी है। आकाश ने इस टीम में भारत के सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ियों को शामिल किया किया है। इसके अलावा इंग्लैंड और पाकिस्तान के दो-दो और न्यूजीलैंड,साउथ अफ्रीका,,श्रीलंका, जिम्बाब्वे के एक-एक खिलाड़ी को अपनी इस टीम में जगह दी है।
आकाश ने ओपनिंग में जोस बटलर को चुना है और उन्हें ही अपनी इस टीम का कप्तान बनाया है। बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड ने 2022 टी-20 वर्ल्ड कप जीता है। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को उन्होंने बटलर का साथी ओपनर चुना है।
इसके अलावा मिडल ऑर्डर में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स और डेविड मिलर को रखा है। सूर्यकुमार ने पिछले टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा छक्के जड़े थे। वहीं फिलिप्स ने टी-20 वर्ल्ड कप में अपना जलवा बिखेरा और डेविड मिलर द्वारा पिछले साल कई शानदार पारियां देखने को मिली।