भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेट बल्लेबाज से आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक वीडियों शेयर किया और उसमें उन्होंने ऐसे 6 खिलाड़ियों का नाम बताया है जो आईपीएल के 14वें सीजन में अपनी-अपनी टीम के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं।
पहले खिलाड़ी के तौर पर आकाश चोपड़ा ने रॉ़यल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल को चुना है। पडिक्कल अभी जारी विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी कर रहे है और तीन मैचों में लगातार तीन शतक जमाकर उन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी 500 से ज्यादा रन बना लिए है। पिछले सीजन में भी वो आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
आकाश चोपड़ा ने दूसरे खिलाड़ी के तौर पर पृथ्वी शॉ का नाम लिया है। शॉ भले ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बिल्कुल फ्लॉप रहे थे लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में उनका बल्ला जमकर बोल रहा है। कप्तान के तौर पर उन्होंने ए लिस्ट करियर में दोहरा शतक लगाया और खूब वाहवाही बटोंरी। शॉ आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते है