भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 7 जुलाई, गुरुवार की शाम रोज बॉल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। सीरीज के पहले टी20 मुकाबले के लिए पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। आकाश चोपड़ा की टीम में रोहित शर्मा की एंट्री के बाद ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन की छुट्टी हो चुकी है।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें वह पहले मैच की संभावनाओं पर बातचीत करते नज़र आए। इसी बीच आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम भी चुनी। उन्होंने अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज़ी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और ईशान किशन को सौंपी है। वहीं विराट की गैर मौजूदगी में शानदार फॉर्म में बल्लेबाज़ी कर रहे दीपक हुड्डा को चुना गया है।
मशहूर कमेंटेटर ने मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव.हार्दिक पांड्या, और दिनेश कार्तिक को जगह दी है। बता दें कि हाल ही आयरलैंड के दौरे पर हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम की अगुवाई की थी।