अपनी कमेंट्री से लोगों के दिलों में खास जगह बना चुके पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अब वर्ल्ड इलेवन टीम का चुनाव किया है। आकाश ने यह टीम वर्ल्ड इलेवन टीम टेस्ट चैंपियनशिप विजेता न्यूज़ीलैंड को घर में टक्कर देने के लिए चुनी है।
आकाश की इस टीम में सिर्फ तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी गई है लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि इस टीम में विराट कोहली का नाम नहीं है। आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के जरिए इस टीम को चुना है। उनकी इस टीम में उन्होंने रोहित शर्मा और दिमुथ करुणारत्ने को अपने दो ओपनर्स के रूप में चुना है।
चोपड़ा ने नंबर तीन पर ऑस्ट्रेलिया के भरोसेमंद बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन और नंबर चार पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को चुना है। इन दोनों ही बल्लेबाज़ों ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी टीमों के लिए रनों का अंबार लगाया था। इसके बाद नंबर पांच के लिए आकाश ने स्टीव स्मिथ और नंबर 6 पर सबसे खतरनाक ऑलराउंडर्स में से एक बेन स्टोक्स को जगह दी है।