29 अक्टूबर(गुरुवार) को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने कोलकाता को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में चेन्नई को आखिरी 12 गेंदों में जीत के लिए 30 रन चाहिए थे लेकिन क्रीज पर खड़े वर्तमान में भारत के सबसे बड़े ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने पहले 19वें ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन के खिलाफ 20 रन बटोरें और आखिरी ओवर में दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाकर टीम को धमाकेदार जीत दिलाई। जडेजा ने 11 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली।
Ruturaj Gaikwad....whatever we heard about him before the tournament was pretty much on point. Good skills and temperament. Tested positive for COVID-19 and then in and out of the side. Wasn’t an ideal start.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 29, 2020
We are seeing the glimpses of India’s batting future in #IPL2020.
हालांकि जडेजा से पहले चेन्नई के जिस बल्लेबाज ने टीम की जीत की नींव रखी वो कोई और नहीं बल्कि युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ है। गायकवाड़ ने इस मैच में कोलकाता के तेज गेंदबाजों के सामने कई जबरदस्त शॉट लगाएं और उन्होंने 53 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जमाए।
मशहूर भारतीय क्रिकेटर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने चेन्नई के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की जमकर तारीफ की और कहा की आने वाले समय में यह बल्लेबाज घरेलू और भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करेगा।