Advertisement

आकाश चोपड़ा ने केकेआर को दी बड़ी सलाह, कहा-'चेन्नई के खिलाफ मैच जीतने के लिए करना होगा यह बदलाव'

आईपीएल के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। इस मैच से पहले मशहूर भारतीय कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी क्रम को लेकर एक बड़ी सलाह...

Advertisement
Aakash Chopra
Aakash Chopra (Aakash Chopra )
Surendra Kumar
By Surendra Kumar
Oct 29, 2020 • 04:48 PM

आईपीएल के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। इस मैच से पहले मशहूर भारतीय कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी क्रम को लेकर एक बड़ी सलाह दी है। 

Surendra Kumar
By Surendra Kumar
October 29, 2020 • 04:48 PM

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया और बातचीत करते हुए कहा कि केकेआर के लिए यह मैच करो या मारो का होगा और उनकी बल्लेबाजी उनके लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि केकेआर ने पिछले कुछ मैचों में जिस तरह का खेल दिखाया है उससे उन्हें चिंतित होना चाहिए। 

Trending

आकाश चोपड़ा ने कहा," केकेआर की टीम में इयोन मोर्गन, सुनील नरेन , लॉकी फर्ग्यूसन और पैट कमिंस के रूप में चार विदेशी खिलाड़ी। अगर आंद्रे रसल इस मैच के लिए फिट होते है तो वो किसकी जगह टीम में शामिल होंगे। मुझे नहीं लगता केकेआर की टीम के पास इस बात का जवाब होगा। लेकिन आंद्रे रसल को टीम में शामिल ना करना एक बड़ी परेशानी होगी।"

आकाश चोपड़ा ने कहा है कि केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन को बल्लेबाजी में थोड़ा और ऊपर आना होगा।  वह अच्छे फॉर्म में है इसके बावजूद वो दूसरों को खुद से ऊपर भेज रहे है। उनको टीम में बिल्कुल आखिरी के बल्लेबाज के रूप में नहीं खेलना चाहिए और उन्हें कम से कम बल्लेबाजी के लिए चौथे नंबर पर आना चाहिए। 

इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने कहा की आज का मैच काफी बेहतरीन होगा क्योंकी एक तरफ जहां कोलकाता यह मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाने की सोचेगी वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट का अंत अच्छे तरीके से करना चाहेगी। 

Advertisement

Advertisement