आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2025 में दिग्वेश राठी के 'नोटबुक सेलिब्रेशन' पर दो बार जुर्माना और विराट कोहली के आक्रामक जश्न पर कोई कार्रवाई न होने पर सवाल उठाए हैं। आकाश चोपड़ा ने याद दिलाया कि एमएस धोनी पर भी अंपायर से बहस करने पर जुर्माना लगा था, लेकिन कोहली के मामले में चुप्पी साध ली गई।
आईपीएल 2025 में एक दिलचस्प बहस छिड़ गई है। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने बीसीसीआई पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। चोपड़ा ने सवाल उठाया है कि जब विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के खिलाफ आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया, तब उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश राठी को उनके 'नोटबुक सेलिब्रेशन' के लिए दो बार जुर्माना झेलना पड़ा।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए याद दिलाया कि दिग्वेश राठी ने एक बार प्रियांश आर्य का विकेट लेने के बाद 'नोटबुक' सेलिब्रेशन किया था, जिसके बाद उन पर 25 फीसदी मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट प्वाइंट लगा। फिर दूसरी बार नमन धीर को आउट करने के बाद भी वही जश्न दोहराने पर 50 फीसदी मैच फीस और दो डिमेरिट प्वाइंट की सजा मिली। चोपड़ा ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब दिग्वेश तो मैदान पर ही कुछ लिखने लगे हैं ताकि जुर्माना न देना पड़े।