Advertisement

आकाश चोपड़ा ने कहा, IPL 2021 से पहले केकेआर को इन 3 खिलाड़ियों को करना चाहिए रिटेन; सुनील नरेन का नाम शामिल नहीं

मशहूर भारतीय कमेंटेटर और भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के उन तीन खिलाड़ियों का नाम लिया है जिन्हें टीम मैनेजमेंट को साल 2021 के आईपीएल से

Advertisement
Kolkata Knight Riders
Kolkata Knight Riders (Kolkata Knight Riders)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Nov 21, 2020 • 09:38 AM

मशहूर भारतीय कमेंटेटर और भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के उन तीन खिलाड़ियों का नाम लिया है जिन्हें टीम मैनेजमेंट को साल 2021 के आईपीएल से पहले रिटेन कर लेना चाहिए।

Shubham Shah
By Shubham Shah
November 21, 2020 • 09:38 AM

IPL is where I get most goosebumps, want to retire in KKR jersey: Andre  Russell | Sports News,The Indian Express

Trending

आकाश की इस लिस्ट में सबसे पहला नाम वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल का है। उन्होंने कहा कि भले ही आईपीएल का यह सीजन रसल के लिए अच्छा नहीं रहा हो लेकिन वो टी-20 में एक रॉकस्टार है। उन्होंने कहा कि अगर आप छोड़ देते है और नीलामी में खरीदने की कोशिश करते है तो यह टीम के लिए बहुत महंगा पड़ेगा इससे अच्छा आप उन्हें रिटेन कर ले।

आईपीएल 2020 के सीजन में रसल ने 9 पारियों में कुल 117 रन बनाएं है और गेंदबाजी में केवल 6 विकेट निकालने में सफल रहे।

<a href=IPL 2020: Varun Chakravarthy - Mysterious Spinner May Have Just Inspired a KKR Turnaround" src="https://images.news18.com/ibnlive/uploads/2020/10/1603547910_pn_0759.jpg" style="border-style:solid; border-width:1px; height:490px; margin:1px; width:750px" />

आकाश चोपड़ा ने दूसरे खिलाड़ी के तौर पर टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को चुना है। इस साल उन्होंने केकेआर की टीम की तरफ से कुल 17 विकेट अपने नाम किए है।

पूर्व बल्लेबाज ने वरुण के बारे में बात करते हुए कहा कि वो टीम के लिए विकेट चटका रहे है, वो एक मिस्ट्री गेंदबाज है और साथ में उनकी लाइन लेंथ भी काफी सही है। ऐसे में केकेआर की टीम को उन्हें रिटेन कर लेना चाहिए क्योंकि अगर वो निलामी में गए तो बहुत सी टीमों की नजर उनपर होंगी।

आकाश चोपड़ा की लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम टीम के युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल का है। गिल ने इस साल केकेआर के लिए सबसे ज्यादा 440 रन बनाएं है। आकाश ने यहां तक गिल को भविष्य के कप्तान के तौर पर भी चुना है और कहा है कि इयोन मॉर्गन को हटाकर गिल को केकेआर की कप्तानी सौंप देनी चाहिए।

Advertisement

Advertisement