Aakash Chopra slams Rishabh Pant for poor performance in IPL 2020 (Image Credit: BCCI)
आईपीएल के 13वें सीजन में युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला बिल्कुल भी नहीं चला और मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले क्वालीफायर मुकाबले में वो एक बार फिर गैर जिम्मेदाराना तरीके से 9 गेंदों में महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
पंत के लगातार ऐसे फ्लॉप होने पर मसहूर भारतीय कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने इस युवा बल्लेबाज को फटकार लगाई है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो के लिए लिखते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि पंत ना तो खुद के खेल को समझ पा रहे है और ना ही अपनी जिम्मेदारी को।
उन्होंने लिखा, "पंत को देखकर ऐसा लगता है कि वो अपने जिम्मेदारी और टीम में अपने रोल को लेकर काफी असमंजस में है। मैं टीम या मैच के हालात के बारे में बात नहीं कर रहा हूँ बल्कि मैं उनके खेलने के तरीके के बारे में बात कर रहा हूँ।"