भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सावलों के जवाब देने पहुंचे। यहां एक पत्रकार ने हिटमैन की तरह एक ऐसा सवाल डिलीवर किया कि वो बोल्ड होते-होते बचे। अब इसी घटना का मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, ब्रिसबेन टेस्ट पूरा होने के साथ ही भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने इंटरनेशनल करियर को समाप्त करते हुए संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। ऐसे में एक पत्रकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित से सवाल करते हुए पूछा कि आपके साथ के खिलाड़ी (अश्विन, पुजारा और रहाणे) जिनसे आप मैच के दौरान बातचीत करते हुए राय लेते थे, वो एक के करके कम हो रहे हैं, इस पर बतौर कप्तान और एक खिलाड़ी आपकी क्या फीलिंग हैं?
यहां रोहित शर्मा भावुक हो गए और उन्होंने अपना जवाब देना शुरू किया। हालांकि इसी बीच उन्हें ये याद आया कि मौजूदा समय में सिर्फ अश्विन ही एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने संन्यास का ऐलान किया है। बाकी अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा खेलने के लिए उपलब्ध हैं, जो कि टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।
Rohit Sharma talking about Ajinkya Rahane & Cheteshwar Pujara & when he suddenly realized they haven't retired yet.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 18, 2024
- VINTAGE CAPTAIN ROHIT AT PRESS...!!!! pic.twitter.com/mETFa4IXBE