Advertisement

कौन होना चाहिए ऑस्ट्रेलिया का नया ODI कप्तान?, 35 साल का खिलाड़ी है एरोन फिंच की पसंद

एरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वह अभी भी टी-20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई करेंगे।

Advertisement
Cricket Image for कौन होना चाहिए ऑस्ट्रेलिया का नया ODI कप्तान?, 35 साल का खिलाड़ी है एरोन फिंच की प
Cricket Image for कौन होना चाहिए ऑस्ट्रेलिया का नया ODI कप्तान?, 35 साल का खिलाड़ी है एरोन फिंच की प (Aaron Finch)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 13, 2022 • 10:34 AM

एरोन फिंच ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। इस फॉर्मेट में फिंच ने अपना आखिरी मुकाबला रविवार(11 सितंबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था जिसमे टीम ने जीत दर्ज की। फिंच के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया का नया कप्तान कौन होगा इस मुद्दे पर चर्चाएं तेज हैं। इसी बीच एरोन फिंच ने भी ऑस्ट्रलिया के नए वनडे कप्तान को लेकर अपनी पसंद दुनिया के सामने रख दी है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 13, 2022 • 10:34 AM

एरोन फिंच ने ट्रिपल एम रेडियो से बातचीत करते हुए डेविड वॉर्नर को कप्तान के तौर पर देखने की इच्छा जताई। फिंच ने कहा, 'मुझे लगता है कि सीए (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) उन पर फिर से विचार कर रहा है। वह ऐसे खिलाड़ी(डेविड वॉर्नर) हैं जिनके नेतृत्व में मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ मुकाबले खेले हैं। जब उन्हें कप्तानी करने का मौका मिला तब उन्होंने शानदार काम किया था। वह एक बेहतरीन कप्तान है और उसके नेतृत्व में प्लेयर्स खेलना पसंद करते हैं।'

Trending

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ एरोन फिंच ने बातचीत करते हुए यह भी कहा कि अगर सीए डेविड वॉर्नर के ऊपर से लाइफ टाइम लगाया गया कैप्टेंसी बैन हटा देता है तो उन्हें निजी तौर पर काफी अच्छा लगेगा। बता दें कि डेविड वॉर्नर ने दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए साल 2016 में उन्हें विजेता का ताज पहनाया था। 

बात करें अगर एरोन फिंच की तो भले ही फिंच ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वह अभी भी टी-20 क्रिकेट में टीम में अगुवाई करेंगे। इस साल टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में ही खेला जाना है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया जीत की बड़ी दावेदार रहने वाली है। साल 2021 में खेला गया टी-20 वर्ल्ड कप भी ऑस्ट्रेलिया ने ही अपने नाम किया था।

Advertisement

Advertisement