aaron finch West Indies vs Australia t20i series (Image Source: Twitter)
वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 जुलाई (भारतीय समय के अनुसार) पांच टी-20 मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ( Aaron Finch) के पास खास कीर्तिमान अपने नाम करने का मौका होगा। डेविड वॉर्नर के बाद फिंच ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे सफल टी-20 बल्लेबाज हैं।
10000 रन का आंकड़ा
फिंच ने अब तक खेले गए 319 टी-20 मैचों की 314 पारियों में 34.58 की औसत से 9718 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक औऱ 63 अर्धशतक शामिल हैं। अगर इस सीरीज में वह 282 रन बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 10000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पांचवें और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
टी-20 में अब तक क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, शोएब मलिक औऱ डेविड वॉर्नर ने ही टी-20 में 10 हजार रन का आंकड़ा छुआ है। टी-20 इंटरनेशनल में 2500 रनों पूरे करने के लिए फिंच को 154 रनों की दरकार है।