डिविलियर्स इस जेनरेशन के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं: विराट कोहली
14 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड टी- 20 में अपने बल्ले से वर्ल्ड क्रिकेट में नई पहचान बनानें वाले कोहली ने आईपीएल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केवल 51 गेंद पर 75 रन बनाक टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया
14 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड टी- 20 में अपने बल्ले से वर्ल्ड क्रिकेट में नई पहचान बनानें वाले कोहली ने आईपीएल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केवल 51 गेंद पर 75 रन बनाक टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है। पहले ही मैच में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी कर आईपीएल में अपना शानदार आगाज किया है।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विरोट कोहली के अलावा जिस बल्लेबाज ने कमाल की बल्लेबाजी करी वो और कोई नहीं मिस्टर 360 के नाम से प्रचलित एबी डिविलियर्स थे। उन्होंने भी कोहली के साथ जमकर बल्लेबाजी करी और केवल 42 गेंद पर 82 रन की पारी खेली। कोहली के साथ डिविलियर्स ने 157 रन की पारी पार्टनरशिप करी।
Trending
मैच के बाद कोहली से जब पुछा गया कि डिविलियर्स के साथ बल्लेबाजी करने का अनुभव कैसा रहा तो कोहली ने बेहद ही शानदार ढंग से कहा कि डिविलियर्स के साथ बल्लेबाजी करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। डिविलियर्स इस जेनरेशन के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं।
कोहली ने डिविलियर्स के बारे में बताया कि मैच के दौरान मैं बड़ी तेजी से रन बनाना चाहता था लेकिन डिविलियर्स ने मेरे पास आए और उन्होंने मेरे ऊपर से दबाव को हटा दिया औऱ फिर जिस तरह से बल्लेबाजी करी वो असाधारण है।
डिविलियर्स के बारे में कोहली ने आगे ये भी कहा कि वॉटसन औऱ डिविलियर्स के रहते हमारी टीम इस आईपीएल में सभी टीमों पर पड़ेगी भारी। गौरतलब है कि डिविलियर्स ने आईपीएल में अबकतक 105 मैच खेलकर 146.03 की स्ट्राइर रेट के साथ 2652 रन जमा चुके हैं।