डीविलियर्स के संन्यास लेने के बाद क्रिकेट वर्ल्ड का दिल रोया, हर किसी ने ट्विट कर कही खास बात
23 मई, जोहान्सबर्ग (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ लीग में हिस्सा
23 मई, जोहान्सबर्ग (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ लीग में हिस्सा लिया था। रिपोर्ट के मुताबिक वह जुलाई में श्रीलंका के साथ होने वाली द्विपक्षीय सीरीज में नहीं खेलेंगे।
हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
डिविलियर्स को मौजूदा समय के महान बल्लेबाजों में गिना जाता था। वह दक्षिण अफ्रीका के कप्तान भी रह चुके हैं। उन्होंने अपने देश के लिए 114 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 278 है।
वहीं उन्होंने 228 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 53.50 की औसत से 9,577 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 176 रन है।
टी-20 में डिविलियर्स ने अपने देश के लिए 78 मैच खेले हैं और 1672 रन बनाए हैं। टी-20 में उन्होंने 26.12 की औसत से रन बनाए हैं। खेल के सबसे छोटे प्रारुप में उनके नाम 10 अर्धशतक हैं और नाबाद 79 उनका सर्वोच्च स्कोर है।
एबी के द्वारा संन्यास के ऐलान के बाद पूरा क्रिकेट वर्ल्ड चकित रह गया है। हर किसी ने ट्विट के जरीए इस महान दिग्गज को अपना योगदान क्रिकेट में देने के लिए बधाई दिया है।
— Sam Billings (@sambillings) May 23, 2018
So shocked to here @ABdeVilliers17 has decided to call time on his international career. But that’s just life and he feels it’s time to move on. Thank you great man for your amazing Match winning Performances, Skill Captaincy and most of all your Humility.
— Allan Donald (@AllanDonald33) May 23, 2018
Must admit to being a bit shocked by @ABdeVilliers17 decision to quit all international cricket. We knew it was coming but I thought he would give the World Cup another shot.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) May 23, 2018
The biggest entertainer in the last decade has bid goodbye to International cricket...your absence will be felt, AB. Cricket will be poorer. Wish you all the best for your future endeavours. Go well @ABdeVilliers17
— Aakash Chopra (@cricketaakash) May 23, 2018