ग्लेन मैक्सवेल (56) और कप्तान विराट कोहली (51) की जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 39वें मैच में मुंबई इंडियंस को 166 रनों का लक्ष्य दिया है।
हालांकि, इस मैच में एक बार फिर एबी डी विलियर्स का बल्ला खामोश रहा और वो सिर्फ 6 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए। डी विलियर्स के आउट होते ही स्टेडियम में सन्नाटा छा गया और इस दौरान उनका बेटा भी काफी निराश दिखा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
आरसीबी की पारी के दौरान बुमराह ने जैसे ही 19वें ओवर में डी विलियर्स को आउट किया सबसे ज्यादा निराश जूनियर डीविलयर्स दिखे और उन्होंने पापा के आउट होते ही अपना हाथ ज़ोर से कुर्सी पर पटक दिया जिसके बाद वो खुद को ही चोटिल कर बैठे।
Bumrah poi thalai maraivu aairu
— சுல்தான் (@jillu_offl) September 26, 2021
Una konnalum kondruvan ivan
KuttyABD pic.twitter.com/rhJ7zTaOhF