Advertisement

डिविलियर्स को मिली आईपीएल में बेंगलुरु टीम की कप्तानी, हुआ घोषणा

नई दिल्ली, 31 मार्च| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण का आगाज पांच अप्रैल से हो रहा है और इसका पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मौजूदा विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। ऐसे में अगर कंधे की चोट

Advertisement
डिविलियर्स को मिली आईपीएल में बेंगलुरु टीम की कप्तानी, हुआ घोषणा
डिविलियर्स को मिली आईपीएल में बेंगलुरु टीम की कप्तानी, हुआ घोषणा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 31, 2017 • 02:46 PM

नई दिल्ली, 31 मार्च| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण का आगाज पांच अप्रैल से हो रहा है और इसका पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मौजूदा विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। ऐसे में अगर कंधे की चोट से जूझ रहे बेंगलोर टीम के कप्तान कोहली समय पर ठीक नहीं हो पाते हैं, तो उनके स्थान पर टीम की कमान एबी डिविलियर्स संभालेंगे। टीम के मुख्य कोच डेनियल वेटोरी ने यह जानकारी दी। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, कंधे की चोट से जूझ रहे भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के संस्करण के शुरुआती मैचों में खेलने पर संशय जताया जा रहा है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 31, 2017 • 02:46 PM

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

कोहली हाल ही में संपन्न हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हुए थे। इस कारण वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई इस चार टेस्ट मैचों की श्रंखला के अंतिम मैच में मैदान पर नहीं उतर पाए थे। इस श्रृंखला के समापन के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कोहली ने कहा था कि उन्हें पूर्ण रूप से ठीक होने में अभी कुछ सप्ताह लगेंगे। ऐसे में बेंगलोर की टीम में उनकी उपस्थिति पर संशय वाजिब है।  एक बयान में बेंगलोर टीम के कोच वेटोरी ने कहा, "कोहली की वापसी के लिए कोई निश्चित तारीख तय नहीं है। बीसीसीआई के चिकित्सक और फीजियो से हमसे इस संदर्भ में संपर्क करेंगे और हमारी मेडिकल टीम को तभी कोई स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी।"

वेटोरी ने कहा, "बेंगलोर टीम पहले प्रशिक्षण सत्र के लिए बेंगलुरु में एकत्रित हुई है। अभी, हमें कोहली के शामिल होने बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। अगले कुछ दिनों में इस बारे में चीजें साफ हो पाएंगी।" कोच ने कहा कि ऐसी स्थिति में डिविलियर्स बेंगलोर टीम की कमान संभालेंगे। वह दो अप्रैल को बेंगलोर पहुंचेंगे। हालांकि, उन्हें अभी कोहली के स्वास्थ्य की स्पष्ट जानकारी मिलने का इंतजार है। 

Trending

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

Advertisement

TAGS
Advertisement