Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला नहीं खेल सकेंगे डिविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स पिता बनने वाले हैं, जिसके कारण वह बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

Advertisement
AB De Villiers Image
AB De Villiers Image ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 27, 2015 • 04:21 PM

केपटाउन, 27 मई (CRICKETNMORE)| दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स पिता बनने वाले हैं, जिसके कारण वह बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। तेज गेंदबाज डेल स्टेन और वेर्नोन फिलेंडर को भी बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से आराम दिया गया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 27, 2015 • 04:21 PM

वेबसाइट 'क्रिकइंफो डॉट कॉम' के अनुसार, डिविलियर्स हालांकि एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम में वापसी करेंगे। डिविलियर्स की पत्नी डेनियल विल उनके पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं।

Trending

डिविलियर्स अब तक लगातार 98 टेस्ट मैचों में हिस्सा ले चुके हैं और वह एलन बार्डर (153), एलिस्टर कुक (111), मार्क वा (107) और सुनील गावस्कर (106) के बाद लगातार सवार्धिक टेस्ट मैच खेलने वालों की सूची में पांचवें पायदान पर हैं।

दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश दौरे पर चार खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका देने का फैसला किया है। इनमें बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स, विकेटकीपर डेन विलास, स्पिन गेंदबाज एरॉन फैंगिसो और अंडर-19 टीम के तेज गेंदबाज कागिसो राबाडा शामिल हैं।

चारो खिलाड़ी द. अफ्रीका के लिए एकदिवसीय और टी-20 मैच खेल चुके हैं।

दक्षिण अफ्रीका पांच से 30 जुलाई के बीच अपने बांग्लादेश दौरे पर दो अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच, तीन अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच खेलेगी।
ऎजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement