अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज अब्दुल्ला शफीक के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रही है। पहले टी-20 मैच में शून्य बनाने वाले शफीक दूसरे मैच में भी बिना खाता खोले आउट हो गए। फजलहक फारूकी की पहली ही बॉल पर शफीक एलबीडब्ल्यू हो गए। हालांकि, इसके बाद उन्होंने रिव्यू भी लिया लेकिन रिव्यू भी उन्हें ना बचा सका।
इस मैच में शून्य पर आउट होते ही शफीक के नाम पर एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। शफीक टी-20 इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जो लगातार चार मैचों में बिना खाता खोले आउट हुआ है। ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जो कोई भी बल्लेबाज कभी भी नहीं तोड़ना चाहेगा लेकिन अब ऐसा लगता है कि शफीक का ये रिकॉर्ड शायद ही कभी टूटे।
शफीक का टी-20 रिकॉर्ड बेशक कैसा भी हो लेकिन जब बात लाल गेंद की आती है तो वो पाकिस्तान के उभरते हुए सितारों में से एक हैं। शफीक पाकिस्तान के लिए 12 टेस्ट मैचों में 47 से भी ज्यादा की औसत से 2392 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्द्धशतक भी देखने को मिले हैं। ऐसे मे उन्हें इस शॉर्टर फॉर्मैट में इतनी जल्दी जज करना सही नहीं होगा। उन्हें कुछ और मौके दिए जाने चाहिए।
Abdullah Shafique becomes the first batsman in T20Is to score four ducks in a row
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) March 26, 2023
#AFGvPAK pic.twitter.com/4Zp5vVLOYY