वेस्टइंडीज़ के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक विवियन रिचर्ड्स भले ही 1991 में रिटायर हो गए हों लेकिन, उनकी दहशत आज भी कायम है। विवियन रिचर्ड्स की धमाकेदार बल्लेबाजी की क्लिप्स सोशल मीडिया पर उपलब्ध है।
फैंस खोज-खोजकर विवियन रिचर्ड्स की बैटिंग क्लिप्स देखते हैं ऐसे लोगों में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद का नाम भी जुड़ चुका है। अभिनव मुकुंद ने एक ट्वीट किया जिसके बाद जो हुआ वो पढ़ने लायक है।
अभिनव मुकुंद ने अपने ट्वीट में विवियन रिचर्ड्स को टैग कर लिखा, ' फिलहाल क्रिकेट नहीं खेल रहा और यूट्यूब पर पुराने मैचों की हाईलाइट्स देख रहा हूं। थोड़ी शर्मिंदगी के साथ कह रहा हूं कि मैंने पहली बार सर विवियन रिचर्ड्स की नाबाद 189 रन की पारी देखी। हे भगवान, क्या जबरदस्त पारी थी। वो भी तब जब 166 पर नौ विकेट गिर गए थे। दोस्तों कुछ और सजेशन दीजिए कि मैं आगे क्या देखूं?'