IPL 2025: अभिषेक शर्मा का धमाका, 55 गेंदों में 141 रन ठोक SRH को दिलाई ऐतिहासिक जीत (Image Source: X)
आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों में 141 रन की विस्फोटक पारी खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत दिलाई। SRH ने 246 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य महज 18.3 ओवर में हासिल कर लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब किंग्स ने जबरदस्त अंदाज़ में रन बरसाए। सलामी बल्लेबाज़ प्रियांश आर्य (13 गेंद, 36 रन) और प्रभसिमरन सिंह (23 गेंद, 42 रन) ने तेज़ शुरुआत दी।
इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और 36 गेंदों पर 82 रन की कप्तानी पारी खेली। उन्होंने नेहाल वढेरा (27 रन) के साथ अहम साझेदारी की। मिडिल ऑर्डर में कुछ झटके लगे, लेकिन अंतिम ओवरों में मार्कस स्टोइनिस (11 गेंद, 34 रन) ने तूफानी बल्लेबाज़ी कर टीम को 245/6 तक पहुंचा दिया।