Abhishek Sharma Takes Diving Catch Saim Ayub: भारत और पाकिस्तान के सुपर-4 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने अपने आप को साबित किया। पहले दो कैच ड्रॉप कर चुके अभिषेक ने 11वें ओवर में शानदार डाइविंग कैच पकड़ा और सैम अयूब को पवेलियन भेजा। यह विकेट भारत के लिए अहम मोड़ पर आया, क्योंकि इससे पहले सैम अयूब और साहिबजादा फरहान के बीच दूसरे विकेट के लिए 72 की साझेदारी हो चुकी थी।
रविवार(21 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शुरुआत में फखर जमान को हार्दिक पांड्या ने 15 रन पर आउट कर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद फरहान और सैम अयूब ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े।
अभिषेक शर्मा की फील्डिंग भी इस मुकाबले में चर्चा का विषय रही। पहले ओवर में उन्होंने फरहान का कैच ड्रॉप किया और फिर आठवें ओवर में एक और कैच हाथ से निकल गया। लेकिन 11वें ओवर में शिवम दुबे की गेंद पर सैम अयूब के टॉप-एज शॉट को अभिषेक ने शानदार डाइविंग कैच पकड़कर सबको चौंका दिया।