Asia Cup 2025: अभिषेक शर्मा ने तोड़ा ‘गुरु’ युवराज सिंह का रिकॉर्ड, रोहित और जयसूर्या को पछाड़कर बने (Image Source: AFP)
India vs Bangladesh, Super 4s, Asia Cup 2025: भारत के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma vs Bangladesh) ने बुधवार (24 सितंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 के मुकाबले में तूफानी पारी से इतिहास रच दिया। अभिषेक ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 37 गेंदों में 75 रन की पारी खेली, जिसमें छह चौके और पांच छक्के जड़े,हालांकि वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट होकर पवेलियन लौटे। इस अर्धशतकीय पारी के दौरान अभिषेक ने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
विराट कोहली की बराबरी की
बतौर भारतीय खिलाड़ी टी-20 एशिया कप में लगातार दो मैच में पचास या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। उनके पहले यह कारनामा सिर्फ विराट कोहली ने ही किया था।