Ben Stokes (Image Credit: Twitter)
राजस्थान रॉयल्स ने पहले मुकाबले में मजबूत चेन्नई सुपर किंग्स को 16 रनों से हराकर आईपीएल 2020 का शानदार आगाज किया। जोस बटलर अगले मैच में खेलने के लिए तैयार हैं। दूसरे मैच से पहले राजस्थान टीम के लिए एक और अच्छी खबर आई है। खबरों के अनुसार स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अक्टूबर के पहले हफ्ते में यूएई पहुंच सकते हैं।
स्टोक्स पिता को कैंसर होने की खबर मिलने के बाद अगस्त में पाकिस्तान टेस्ट सीरीज बीच में ही छोड़कर अपने परिवार के पास न्यूजीलैंड लौट गए थे। जिसके बाद उनके राजस्थान रॉयल्स के लिए इस आईपील सीजन में खेलने को लेकर संदेह बना हुआ था।
स्टोक्स ने न्यूजीलैंड में ट्रेनिंग शुरू कर दी है और साथ ही उनके साथ ही उनके साथी खिलाड़ी जोस बटलर ने भी कहा कि वह जल्द ही टीम के साथ जुड़ने वाले हैं।