sunrisers hyderabad (Image Credit: BCCI)
आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को बड़ा झटका लग सकता है। सोमवार (21 सितंबर ) को रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ हुए मैच के दौरान चोटिल हुए ऑलराउंडर मिचेल मार्श पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं। खबरों के अनुसार उनको काफी गहरी चोट लगी है और उनकी हालत गंभीर है।
मार्श बैंगलोर के खिलाफ पारी का पांचवां ओवर करने आये थे। ओवर की चौथी गेंद पर अपने हमवतन एरॉन फिंच द्वारा खेले गए शॉट को रोकने के चक्कर में डाइव लगाया और खुद को चोटिल कर बैठे। उनके टखने में चोट आई है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए टीम के एक सूत्र ने बताया की, " उनकों काफी गहरी चोट लगी है। मुझे नहीं लगता की वो आगे के मैचों में टीम के साथ जुड़ पाएंगे।
