Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: अली खान हुए बाहर, अब KKR में शामिल होगा न्यूजीलैंड का ये विस्फोटक बल्लेबाज

आईपीएल 2020 के कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम में सामिल हुए अमेरिका के तेज गेंदबाज अली खान (Ali Khan) बिना एक मैच खेले ही बाहर हो गए हैं। सीपीएल में खेलने के दौरान वह चोटिल हो गए थे

Advertisement
New Zealand's Tim Seifert set to join KKR as replacement
New Zealand's Tim Seifert set to join KKR as replacement (Image Credit: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 18, 2020 • 10:39 AM

आईपीएल 2020 के कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम में सामिल हुए अमेरिका के तेज गेंदबाज अली खान (Ali Khan) बिना एक मैच खेले ही बाहर हो गए हैं। सीपीएल में खेलने के दौरान वह चोटिल हो गए थे और इसके साथ ही वह यूएई पहुंचे। टीम मैनेजमेंट को उम्मीद थी कि वह इस चोट से उभर जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 18, 2020 • 10:39 AM

खबरों के अनुसार कोलकाता ने अली की जगह न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट (Tim Seifert) को टीम में शामिल किया है।   

Trending

शुक्रवार को वेबसाइट स्टफ में छपी खबर के अनुसार,“ सेफर्ट की घरेलू टीम नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट्स ने पुष्टि की है कि वह आने वाले हफ्तों में प्लंकेट शील्ड के मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह आईपीएल में एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर जुड़ने वाले हैं।”

बता दें कि 29 वर्षीय खान को कंधे की चोट के कारण बाहर हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैरी गर्ने की जगह टीम में शामिल किया गया था। गर्ने कंधे की चोट के कारण इस सीजन से बाहर हुए थे। 

सेफर्ट को भी लिमिटि ओवर फॉर्मेट स्पेशलिस्ट माना जाता है। उन्हंने न्यूजीलैंड के लिए तीन वनडे और 24 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वह अली खान के साथ सीपीएल 2020 में त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे। नाइट राइडर्स लगातारा 12 मैच जीतकर चैंपियन बनी थी। हालांकि सेफर्ट का प्रदर्शन निराशाजनक रहा औऱ 9 पारियों में वह 109.91 की स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए।
 

Advertisement

Advertisement