New Zealand's Tim Seifert set to join KKR as replacement (Image Credit: BCCI)
आईपीएल 2020 के कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम में सामिल हुए अमेरिका के तेज गेंदबाज अली खान (Ali Khan) बिना एक मैच खेले ही बाहर हो गए हैं। सीपीएल में खेलने के दौरान वह चोटिल हो गए थे और इसके साथ ही वह यूएई पहुंचे। टीम मैनेजमेंट को उम्मीद थी कि वह इस चोट से उभर जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
खबरों के अनुसार कोलकाता ने अली की जगह न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट (Tim Seifert) को टीम में शामिल किया है।
शुक्रवार को वेबसाइट स्टफ में छपी खबर के अनुसार,“ सेफर्ट की घरेलू टीम नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट्स ने पुष्टि की है कि वह आने वाले हफ्तों में प्लंकेट शील्ड के मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह आईपीएल में एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर जुड़ने वाले हैं।”
