Suresh Raina (Twitter)
सुरेश रैना के अचानक से आईपीएल से नाम वापस लेने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट और रैना के बीच विवाद की खबरें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। हालांकि श्रीनिवासन ने टाइम्स ऑफ इंडिया के दिए इंटरव्यू में यह साफ किया कि रैना और उनके बीच कोई अनबन नहीं है। साथ ही रैना ने भी एक इंटरव्यू में यह कहा है कि अगर उनके पारिवारिक हालात ठीक हो गए तो वह शायद आईपीएल 2020 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के साथ दोबारा जुड़ जाएंगे।
अब इनसाइडस्पोर्ट के रिपोर्ट के अनुसार एक बड़ी खबर यह आ रही है कि रैना ने जैसे ही आईपीएल छोड़कर भारत जाने का मन बनाया तो रैना को चेन्नई सुपर किंग्स टीम के व्हाट्सएप ग्रुप से निकाल दिया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार रैना ने व्हाट्सएप ग्रुप से निकल जाने के बाद टीम मैनेजमेंट से बात की है और अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी है।