Cricket Image for राहुल द्रविड़ बन सकते हैं टीम इंडिया के कोच, श्रीलंका दौरे पर इस कारण मिलेगी बड़ी (Image Source: Google)
भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई में तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि टीम के टॉप खिलाड़ी श्रीलंका नहीं जाएंगे।
गांगुली ने पुष्टि की है कि कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा इस दौरे का हिस्सा नहीं होंगे। क्योंकि वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम से साथ रहेंगे। गांगुली यह भी कहा कि यह अलग टीम में होगी और इसमें उस समय इंग्लैंड में मौजूदा टीम का कोई खिलाड़ी नहीं होगा।
खबरों के अनुसार खिलाड़ी ही नहीं बल्कि हेड कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर भी श्रीलंका दौरे पर नहीं जा पाएंगे। ऐसे में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) श्रीलंका दौरे पर जाने वाली लिमिटेड ओवर टीम के कोच बन सकते हैं।