इंटरनेशनल क्रिकेट में कई ऐसे क्रिकेटर्स हुए हैं जिन्होंने बल्ले के साथ-साथ अपनी गेंदबाज़ी के साथ भी अहम योगदान दिया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब तक के क्रिकेट इतिहास में तीन ऐसे क्रिकेटर्स भी रहे हैं जिन्होंने 350 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने के बावजूद कभी भी गेंदबाज़ी नहीं की। तो आइए आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
1. एडम गिलक्रिस्ट
ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट अपनी धाकड़ बैटिंग और विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते थे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले गिली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 396 मैच खेले लेकिन इस दौरान उन्होंने एक भी मौके परगेंदबाज़ी नहीं की। हालांकि, दिलचस्प बात ये है कि गिलक्रिस्ट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में तो कभी नहीं लेकिन आईपीएल के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के लिए गेंदबाज़ी जरूर की। मुंबई इंडियंस के खिलाफ उस मुकाबले में उन्होंने सिर्फ एक गेंद फेंकी और उस पर उन्हेंं विकेट भी मिल गया।