Adam Milne हुए T20 World Cup 2026 से बाहर, इस धाकड़ गेंदबाज को न्यूजीलैंड टीम में मिला मौका (Image Source: AFP)
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने (Adam Milne) बाईं हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार (23 जनवरी) को इसकी जानकारी दी।
मिल्ने की जगह काइल जैमीसन को टीम में शामिल किया गया है। मिल्ने को रविवार को सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के लिए एमआई केपटाउन के खिलाफ SA20 में गेंदबाजी करते समय चोट लगी थी, जिसके बाद स्कैन से चोट की गंभीरता का पता चला।
मिल्ने ने मौजूदा सीजन में 16.27 की औसत और 7.61 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए।