डॉन ब्रैडमैन को टक्कर देने वाले इस खिलाड़ी ने बनाई अपनी ड्रीम टीम
29 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज़ एडम वोजेस ने अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन का एलान किया है। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल द्वारा इसका वीडियो जारी किया गया है। उन्होंने अपनी
29 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज़ एडम वोजेस ने अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन का एलान किया है। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल द्वारा इसका वीडियो जारी किया गया है। उन्होंने अपनी इस टीम में केवल एक भारतीय क्रिकेटर को शामिल किया है।
इस टीम में सबसे ज्यादा 5 ऑस्ट्रेलिया, 2 साउथ अफ्रीका,और श्रीलंका, वेस्टइंडीज औऱ इंग्लैंड का एक-एक खिलाड़ी शामिल है। वोजेस ने ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन ओपनर के तौर पर मैथ्यू हेडन और सचिन तेंदुलकर को चुना है। टीम का कप्तानी कप्तान रिको पोंटिंग को बनाया है। पाकिस्तान से आया कोहली के लिए खास मैसेज, ऐसा हुआ तो ..
Trending
चौथे नंबर पर ब्रायन लारा, पांचवें पर कुमार संगकारा और जैक्स कैलिस को ऑलराउंडर के रूप में जगह दी है। हमवतन एडम गिलक्रिस्ट को उन्होंने विकेटकीपर तौर के रूप में चुना है। टीम में एकमात्र स्पिनर शेन वॉर्न हैं। वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी ग्लेन मैक्ग्राथ को सौंपी गई है। साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन और इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड को भी उन्होंने अपनी ड्रीम टीम में चुना है। कोहली छिन लेगें धोनी से वनडे और टी- 20 की कप्तानी
वोजेस की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन: मैथ्यू हेडन, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग(कप्तान), ब्रायन लारा, कुमार संगकारा, जैक्स कैलिस, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वॉर्न, डेन स्टेन, स्टुअर्ट ब्रॉड, ग्लेन मैक्ग्रा
PIC_ Twitter