एडम ज़ैम्पा ने दिया गंभीर को करारा जवाब, कहा- 'वॉर्नर के पास वो शॉट खेलने का पूरा हक था'
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने शुक्रवार को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के दौरान पाकिस्तान के स्पिनर मोहम्मद हफीज की दो टप्पे की गेंद पर मिड-विकेट की ओर छक्का लगाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड...
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने शुक्रवार को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के दौरान पाकिस्तान के स्पिनर मोहम्मद हफीज की दो टप्पे की गेंद पर मिड-विकेट की ओर छक्का लगाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की आलोचना की थी।
अब गंभीर को डेविड वॉर्नर ने तो नहीं लेकिन उनके साथी एडम जैम्पा ने जवाब दिया है। जैम्पा जिनका मौजूदा टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा है, अब फाइनल में भी अपनी टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।
Trending
गंभीर के बयान पर रिएक्शन देते हुए जैम्पा ने एबीसी ग्रैंडस्टैंड पॉडकास्ट पर कहा, 'ये गौतम गंभीर का एक दिलचस्प टेक है। ये डेविड वार्नर का एक बहुत बड़ा प्रयास है और मुझे लगता है कि उनके पास ये शॉट खेलने का हर अधिकार था।”
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
ज़ाहिर है कि जैम्पा को गंभीर का ये कमेंट बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। हालांकि, अगर टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले की बात करें तो न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में से कोई भी जीते फैंस को एक नया चैंपियन मिलना तय है।