सुप्रीम कॉर्ट से आदित्य वर्मा ने श्रीनिवासन को बोर्ड मीटिंग से दूर रखने की अपील करी
नई दिल्ली, 1 अक्टूबर| क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (सीएबी) के सचिव आदित्य वर्मा ने गुरुवार को सुप्रीम कॉर्ट में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चार अक्टूबर को होने वाली विशेष आम सभा की बैठक से पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन को
नई दिल्ली, 1 अक्टूबर| क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (सीएबी) के सचिव आदित्य वर्मा ने गुरुवार को सुप्रीम कॉर्ट में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चार अक्टूबर को होने वाली विशेष आम सभा की बैठक से पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन को दूर रखने के लिए याचिका दायर की। वर्मा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
वर्मा ने कहा कि अगर श्रीनिवासन इस बैठक में तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) के अध्यक्ष के तौर पर हिस्सा लेते हैं तो यह सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन होगा। वर्मा ने कहा, "वोट करने की बात तो दूर, अगर वह (श्रीनिवासन) इस बैठक में हिस्सा भी लेते हैं तो मैं उनके खिलाफ अदालत के फैसले का उल्लंघन करने के आरोप में अदालत जाऊंगा।"
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार की ओर से दाखिल अपनी याचिका में वर्मा ने बोर्ड के नियम 6.2.4 का हवाला देते हुए श्रीनिवसान को वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने के अयोग्य घोषित किए जाने की मांग की है।
इसके अलावा उन्होंने बोर्ड की एक्जिक्यूटिव कमिटी की बैठक में हिस्सा लेने से श्रीनिवासन को रोकने और इस मामले में लोढ़ा समिति से ध्यान देने की मांग की है। अदालत ने वर्मा की याचिका स्वीकार कर ली है और अन्य याचिकाओं के साथ इस पर सुनवाई के लिए पांच अक्टूबर की तारीख तय कर दी है।
(आईएएनएस)
Trending