बांग्लादेश ने एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान टीम पर शिकंजा कास लिया है क्योंकि उन्होंने मेहमान टीम को पहली पारी में 146 के स्कोर पर ढेर कर किया। वहीं दूसरे दिन स्टंप्स तक एक विकेट खोकर 23 ओवर में एक विकेट खोकर 134 रन बना लिए है और 370 रन की विशाल लीड ले ली है। यहाँ से अफगानिस्तान के लिए मैच जीतना नामुमकिन सा नजर आ रहा है। बांग्लादेश आज अपनी पहली पारी में 382 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया था। शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेले जा रहे इस एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया था।
बांग्लादेश ने पहले दिन के स्कोर 79 ओवर में 362/5 से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम दूसरे दिन के पहले सेशन में 86 ओवर में 382 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। मुशफिकुर रहीम 47(76) और मेहदी हसन मिराज 48(80) रन बनाकर आउट हो गए। वहीं तस्कीन अहमद 2(7), तैजुल इस्लाम 0(2) और शोरफुल इस्लाम 6(11) रन बनाकर आउट हो गए। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 146(175) रन नजमुल हुसैन शान्तो ने बनाये। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट डेब्यूटेंट निजात मसूद ने लिए। उनके अलावा यामीन अहमदजई 2 विकेट लेने में सफल रहे। वहीं एक-एक विकेट जहीर खान, अमीर हमजा और रहमत शाह ने लिए।
वहीं पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 39 ओवर में 146 के स्कोर पर सिमट गयी और बांग्लादेश को 236 रन की बढ़त मिल गयी। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन अफसर जजाई ने बनाये। उन्होंने 40 गेंद में 6 चौको की मदद से 36 रन की पारी खेली। उनके अलावा नासिर जमाल ने 43 गेंद का सामना करते हुए 35 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए। वहीं करीम जनत ने 47 गेंद में 2 चौको की मदद से 23 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट तेज गेंदबाज एबादत हुसैन ने अपने नाम किये। उनके अलावा 2-2 विकेट शोरफुल इस्लाम, तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने लिए।