Advertisement

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के चाच-भतीजों की जोड़ी टूटी, इस बल्लेबाज ने अचानक लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

अफगानिस्तान के बल्लेबाज नूर अली जादरान (Noor Ali Zadran) ने गुरुवार (7 मार्च) को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। 15 साल लंबे अपने करियर में उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 2 टेस्ट, 51 वनडे औऱ 23 टी-20...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 08, 2024 • 09:55 AM
Advertisement

35 साल के नूर अली हाल ही आयरलैंड के खिलाफ हुए एकमात्र टेस्ट में अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में उन्होंने वनडे में 24.81 की औसत से 1216 रन बनाए और टी-20 इंटरनेशनल में 27.13 की औसत से 597 रन। 

नूर अली ते इंटरनेशनल करियर की शुरूआत अप्रैल 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ हुई थी, जो अफगानिस्तान का पहला वनडे मैच था। उस मुकाबले में उन्होंने 28 गेंदों में 45 रन की पारी खेलकर जीत की राह तैयार की थी। 

Trending


नूर ने 2010 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ अर्धशतक भी लगाया था। 2023 एशियन गेम्स से उन्होंने टी-20 टीम में वापसी की, जहां उनके प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ फाइनल में पहुंची थी। 

Also Read: Live Score

बता दें कि नूर अली अफगानिस्तान टीम के साथी खिलाड़ी इब्राहिम जादरान और मुजीब उर रहमान के चाचा है। नूर को टेस्ट डेब्यू कैप उनके भतीजे इब्राहिम ने दी थी।  
 



Cricket Scorecard

Advertisement