अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के चाच-भतीजों की जोड़ी टूटी, इस बल्लेबाज ने अचानक लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
अफगानिस्तान के बल्लेबाज नूर अली जादरान (Noor Ali Zadran) ने गुरुवार (7 मार्च) को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। 15 साल लंबे अपने करियर में उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 2 टेस्ट, 51 वनडे औऱ 23 टी-20...
35 साल के नूर अली हाल ही आयरलैंड के खिलाफ हुए एकमात्र टेस्ट में अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में उन्होंने वनडे में 24.81 की औसत से 1216 रन बनाए और टी-20 इंटरनेशनल में 27.13 की औसत से 597 रन।
नूर अली ते इंटरनेशनल करियर की शुरूआत अप्रैल 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ हुई थी, जो अफगानिस्तान का पहला वनडे मैच था। उस मुकाबले में उन्होंने 28 गेंदों में 45 रन की पारी खेलकर जीत की राह तैयार की थी।
Trending
Thank You, Noor Ali Zadran!
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) March 7, 2024
The ACB extends heartfelt congratulations on your remarkable Int'l career and deeply appreciates your invaluable services and contributions to the development of Afghanistan cricket.
Wishing you all the best for your future! #AfghanAtalan pic.twitter.com/kunAYR5Y82
नूर ने 2010 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ अर्धशतक भी लगाया था। 2023 एशियन गेम्स से उन्होंने टी-20 टीम में वापसी की, जहां उनके प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ फाइनल में पहुंची थी।
Also Read: Live Score
बता दें कि नूर अली अफगानिस्तान टीम के साथी खिलाड़ी इब्राहिम जादरान और मुजीब उर रहमान के चाचा है। नूर को टेस्ट डेब्यू कैप उनके भतीजे इब्राहिम ने दी थी।