चौथे वनडे मे अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 3 विकेट से हराया
22 अक्टूबर, बुलावायो (Cricketnmore) । जिम्बाब्वे औऱ अफगानिस्तान के बीच सीरीज का चौथा वनडे मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 3 विकेट से हराकर 5 मैचों की वऩडे सीरीज को 2-2 से बराबर
22 अक्टूबर, बुलावायो (Cricketnmore)। जिम्बाब्वे औऱ अफगानिस्तान के बीच सीरीज का चौथा वनडे मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 3 विकेट से हराकर 5 मैचों की वऩडे सीरीज को 2-2 से बराबर कक लिया।
स्कोर कार्ड: जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान
Trending
टॉस: जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
वेन्यू: क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
जिम्बाब्वे: जिम्बाब्वे ने चौथे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिकंदर बट्ट की शानदार 86 रन की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट पर 184 रन बनाए। सिकंदर बट्ट के अलावा सिर्फ चामुनोरवा चिभाभा ने 26 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में दवलत ज़ादरान ने 3 विकेट चटकाए तो रशीद खान मे 2 विकेट लेकर जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया।
अफगानिस्तान:185 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने मो शाहज़ाद के 80 रन और अ स्तानिक्जाई के 32 रन की बदौलत अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के लक्ष्य को 46.4 ओवर में ही पा लिया। जिम्बाब्वे के तरफ से गेंदबाजी में तेन्दई सीसोरो ने 3 विकेट झटके तो वहीं शॉन विलियम्स ने 2 विकेट अपने नाम किए।
मैच रिजल्ट: अफगानिस्तान 3 विकेट से जीता
सीरीज रिजल्ट: 5 वनडे मैचों की सीरीज 2-2 से बराबरी पर
टीम अंतिम ग्यारह:
जिम्बाब्वे: चामुनोरवा चिभाभा , रिचमंड मुतुम्बामी (विकेटकीपर) , क्रेग इरवाय्न , शॉन विलियम्स , एल्टन चिगमबुरा (कप्तान) , सिकंदर बट्ट , टिनोटेंडा मुतोमबोदज़ी , लुक जोंगवे , तेन्दई सीसोरो , वेलिंगटन मसकदज़ा , तिनाशे पन्यांगारा
अफगानिस्तान: नूर ज़ादरान , मो शाहज़ाद (विकेटकीपर) , मोहम्मद नबी , नवरोज़ मंगल , अ स्तानिक्जाई (कप्तान) , समी शेनवारी , शफ़िकुल्लाह , रशीद खान , दवलत ज़ादरान , मीरवाइज़ अशरफ , हम्ज़ा होटक
Photo - Twitter