Advertisement
Advertisement
Advertisement

चौथे वनडे मे अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 3 विकेट से हराया

22 अक्टूबर, बुलावायो (Cricketnmore) । जिम्बाब्वे औऱ अफगानिस्तान के बीच सीरीज का चौथा वनडे मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 3 विकेट से हराकर 5 मैचों की वऩडे सीरीज को 2-2 से बराबर

Advertisement
Afghanistan beat Zimbabwe by 3 wickets in 4th ODI
Afghanistan beat Zimbabwe by 3 wickets in 4th ODI ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 22, 2015 • 03:15 PM

22 अक्टूबर, बुलावायो (Cricketnmore)। जिम्बाब्वे औऱ अफगानिस्तान के बीच सीरीज का चौथा वनडे मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 3 विकेट से हराकर 5 मैचों की वऩडे सीरीज को 2-2 से बराबर कक लिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 22, 2015 • 03:15 PM

स्कोर कार्ड: जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान

Trending


टॉस: जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

वेन्यू: क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो

 

जिम्बाब्वे: जिम्बाब्वे ने चौथे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिकंदर बट्ट की शानदार 86 रन की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट पर 184 रन बनाए। सिकंदर बट्ट के अलावा सिर्फ चामुनोरवा चिभाभा ने 26 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में दवलत ज़ादरान ने 3 विकेट चटकाए तो रशीद खान मे 2 विकेट लेकर जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया।

अफगानिस्तान:185 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने मो शाहज़ाद के 80 रन और अ स्तानिक्जाई के 32 रन की बदौलत अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के लक्ष्य को 46.4 ओवर में ही पा लिया। जिम्बाब्वे के तरफ से गेंदबाजी में तेन्दई सीसोरो ने 3 विकेट झटके तो वहीं शॉन विलियम्स ने 2 विकेट अपने नाम किए।

मैच रिजल्ट: अफगानिस्तान 3 विकेट से जीता

सीरीज रिजल्ट: 5 वनडे मैचों की सीरीज 2-2 से बराबरी पर


टीम अंतिम ग्यारह:

जिम्बाब्वे: चामुनोरवा चिभाभा , रिचमंड मुतुम्बामी (विकेटकीपर) , क्रेग इरवाय्न , शॉन विलियम्स , एल्टन चिगमबुरा (कप्तान) , सिकंदर बट्ट , टिनोटेंडा मुतोमबोदज़ी , लुक जोंगवे , तेन्दई सीसोरो , वेलिंगटन मसकदज़ा , तिनाशे पन्यांगारा

अफगानिस्तान: नूर ज़ादरान , मो शाहज़ाद (विकेटकीपर) , मोहम्मद नबी , नवरोज़ मंगल , अ स्तानिक्जाई (कप्तान) , समी शेनवारी , शफ़िकुल्लाह , रशीद खान , दवलत ज़ादरान , मीरवाइज़ अशरफ , हम्ज़ा होटक

Photo - Twitter

Advertisement

TAGS
Advertisement