आगामी 50 ओवर वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से भारत में खेला जाएगा जिसके लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार (13 सितंबर) को अपनी 15 सदस्य प्रोविजनल स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। अफगानी टीम में गन गेंदबाज नवीन उल हक की एंट्री हुई है। जी हां, नवीन उल हक को अफगानिस्तान की वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किया गया जो कि हाल ही में श्रीलंका में खेले गए एशिया कप 2023 के लिए अफगानिस्तान की टीम में नहीं चुने गए थे।
अफगानिस्तान की प्रोविजनल स्क्वाड में लगभग उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो कि एशिया कप में टीम का हिस्सा थे। बता दें कि एशिया कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम ग्रुप बी में श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ मौजूद थी। लेकिन यहां अफगानिस्तान की टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी और ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। अफगानिस्तान टीम का श्रीलंका के साथ एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला था, लेकिन यहां भी अफगानी टीम को अंत में हार का सामना करना पड़ा था।
बता दें कि अफगानिस्तान की प्रोविजनल टीम के अलावा तीन रिजर्व खिलाड़ियों के नाम की भी घोषणा की गई है। गुलबदीन नायब, एस अशरफ और फरीद अहमद मलिक टीम में बतौर रिजर्व प्लेयर सफर कर सकते हैं। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान का पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ 7 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा जिसे जीतकर अफगानी टीम अपने वर्ल्ड कप सफर की शुरुआत करना चाहेगी।
World Cup Bound AfghanAtalan Squad
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 13, 2023
Presenting before you the AfghanAtalan squad for the ICC Cricket World Cup 2023 in India. #AfghanAtalan | #CWC23 | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/r0SGg3KV8v