Advertisement
Advertisement
Advertisement

World Cup 2023 के लिए अफगानिस्तान ने किया टीम का ऐलान, नवीन उल हक की हुई टीम में एंट्री

अफगानिस्तान ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी प्रोविजनल टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में नवीन उल हक की एंट्री हुई है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat September 13, 2023 • 16:44 PM
World Cup 2023 के लिए अफगानिस्तान ने किया टीम का ऐलान, नवीन उल हक की हुई  टीम में एंट्री
World Cup 2023 के लिए अफगानिस्तान ने किया टीम का ऐलान, नवीन उल हक की हुई टीम में एंट्री (Image Source: Google)
Advertisement

आगामी 50 ओवर वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से भारत में खेला जाएगा जिसके लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार (13 सितंबर) को अपनी 15 सदस्य प्रोविजनल स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। अफगानी टीम में गन गेंदबाज नवीन उल हक की एंट्री हुई है। जी हां, नवीन उल हक को अफगानिस्तान की वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किया गया जो कि हाल ही में श्रीलंका में खेले गए एशिया कप 2023 के लिए अफगानिस्तान की टीम में नहीं चुने गए थे।

अफगानिस्तान की प्रोविजनल स्क्वाड में लगभग उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो कि एशिया कप में टीम का हिस्सा थे। बता दें कि एशिया कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम ग्रुप बी में श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ मौजूद थी। लेकिन यहां अफगानिस्तान की टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी और ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। अफगानिस्तान टीम का श्रीलंका के साथ एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला था, लेकिन यहां भी अफगानी टीम को अंत में हार का सामना करना पड़ा था।

Trending


बता दें कि अफगानिस्तान की प्रोविजनल टीम के अलावा तीन रिजर्व खिलाड़ियों के नाम की भी घोषणा की गई है। गुलबदीन नायब, एस अशरफ और फरीद अहमद मलिक टीम में बतौर रिजर्व प्लेयर सफर कर सकते हैं। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान का पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ 7 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा जिसे जीतकर अफगानी टीम अपने वर्ल्ड कप सफर की शुरुआत करना चाहेगी।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए अफगानिस्तान की टीम - हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, रियाज हसन, रहमत शाह, रियाज हसन, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, आई अलीखेल, राशिद खान, अब्दुल रहमान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन उल हक

Also Read: Live Score

रिजर्व खिलाड़ी - गुलबदीन नायब, एस अशरफ, फरीद अहमद मलिक


Cricket Scorecard

Advertisement