Afghanistan-Ireland ODI series rescheduled due to delayed visas (Afghanistan vs Ireland ODI Series)
अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। पहले इस सीरीज की शुरुआत 18 जनवरी से होनी थी लेकिन अब सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी से होगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा है। अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को वीजा मिलने में देरी के चलते शेड्यूल में बदलाव हुआ है।
सीरीज के तीन मैच शेख जाएद स्टेडियम में 18, 21 और 23 जनवरी को खेले जाने थे लेकिन अब यह मैच 21, 24 और 26 जनवरी को इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
क्रिकेट आयरलैंड के निदेशक रिचार्ड होल्डस्वर्थ ने कहा है कि वह नए शेड्यूल को लेकर तैयार हैं।