Afghanistan U19 vs South Africa U19: अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार (16 जनवरी) को विंडहोक में खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसमें भारत के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की याद दिला दी।
अफगानिस्तान के कप्तान महबूब खान ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका के कप्तान मुहम्मद बुलबुलिया को धोनी वाले अंदाज में रनआउट किया। पारी के 14वें ओव की तीसरी गेंद पर बुलबुलिया रिवर्स स्वीप शॉट खेलने गए लेकिन कामयाब नहीं हुए। गेंद उनके बल्ले से टकराकर लेग साइड में गई और महबूब फुर्ती दिखाकर गेंद की तरफ गए और फिर गेंद उठाकर अपनी पीछे की तरफ स्टंप उड़ा दी। रिप्ले देखने के बाद पता साफ हुआ कि जब गेंद स्टंप से टकराई तो बुलबुलिया क्रीज में नहीं थे।
इस वाकये की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।