अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच टी- 20 मैच में कौन सी टीम जीतेगी, जानिए ? Images (Twitter)
2 जून। भारत के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज से पहले अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ भारत में 3 टी- 20 मैच खेलेगी। यह सभी मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून, उत्तराखंड में खेले जाएंगे।
टी- 20 सीरीज का पहला मैच 3 जून को खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाला यह टी- 20 मैच काफी दिलचस्प होने वाली है। दोनों टीम एक ही मुहाने पर खड़ी है ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम यह मैच जीतेगी।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पास मोहम्मद शहजाद, रहमत शाह, असगर स्टेनिकज़ई जैसे दिग्गज हैं तो वहीं स्पिनर रशीद खान इस समय इस फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। ऐसे में अफगानिस्तान की टीम बराबर टक्कर बांग्लादेश की टीम को देने वाली है।