टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में ज़बरदस्त वापसी की है। उत्तराखंड के खिलाफ उन्होंने आखिरी सत्र में अपने पुराने अंदाज़ में गेंदबाज़ी करते हुए 4 गेंदों में 3 विकेट लेकर सबको चौंका दिया। चोट और फॉर्म से जूझने के बाद और ऑस्ट्रेलिया दौरे में नहीं चुने जाने के बाद शमी ने इस प्रदर्शन से सिलेक्टर्स को करारा जवाब दिया है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की वनडे टीम में जगह नहीं मिलने के बाद मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के सीजन में टीम के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींच लिया। एलीट ग्रुप C के मैच मे बंगाल की ओर से खेलते हुए उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में बुधवार(15 अक्टूबर) को पहले दिन 14.5 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए वो भी सिर्फ 4 गेंदों के अंदर। उनकी इस घातक स्पेल की बदौलत उत्तराखंड की टीम पहली पारी में 213 रन पर ढेर हो गई।
दिन भर कुछ खास लय में न दिखने वाले शमी ने जैसे ही आखिरी सत्र में रिवर्स स्विंग पाई, उन्होंने पूरा मैच पलट दिया। फेडिंग लाइट में गेंद को शानदार तरीके से स्विंग कराते हुए उन्होंने पहले जनमेजय जोशी की मिडल स्टंप उखाड़ी, फिर अगली गेंद पर राजन कुमार को स्लिप में कैच कराया। हैट्रिक तो चूक गए, लेकिन उसी ओवर की चौथी गेंद पर देवेंद्र बोरा को बोल्ड कर पारी का अंत कर दिया।