India Under 19 Squad For Australia Tour टीम इंडिया की अंडर-19 ब्रिगेड हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी ही सर-जमीं पर शानदार प्रदर्शन करके लौटी है और अब उनका अगला चैलेंज ऑस्ट्रेलिया दौरा है। बीसीसीआई ने इस अहम टूर के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। युवा खिलाड़ियों को एक बार फिर खुद को साबित करने का मौका मिला है, और इस बार मुकाबला कंगारुओं के घर में होगा।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में कप्तान अयुष म्हात्रे, उप-कप्तान विहान मल्होत्रा और स्टार ओपनर वैभव सूर्यवंशी जैसे अहम खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है। भारत की युवा टीम सितंबर-अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय मुकाबले और दो चार दिवसीय मैच खेलेगी। दौरे की शुरुआत 21 सितंबर को पहले वनडे से होगी, जबकि आखिरी मुकाबला 10 अक्टूबर को खेला जाएगा।
BCCI सचिव देवजोत सैकिया ने बुधवार को बयान जारी कर कहा, “जूनियर सिलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम चुनी है, जो वहां तीन वनडे और दो बहु-दिवसीय मैच खेलेगी।”