एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद मैदान के बाहर भी हलचल मची हुई है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बर्ताव और बयानों पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कड़ा रुख अपनाया है। जहां सूर्यकुमार यादव के बयान पर जुर्माना लगाया गया, वहीं हारिस रऊफ के अशोभनीय इशारे भी उन्हें महंगे पड़ गए।
एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे। रविवार(21 सितंबर) को खेले गए सुपर-4 राउंड के मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ियों की हरकतें सुर्खियों में रही और अब ICC ने इस पर सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की है।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को मैच के दौरान भारतीय दर्शकों की तरफ अशोभनीय इशारे करने पर उनकी मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना भरना होगा। उन्होंने "6-0" का इशारा किया था, जिसे पाकिस्तान द्वारा भारतीय वायुसेना के छह फाइटर जेट गिराने का प्रतीक बताया जा रहा है।